ब्यूरो चीफ, सीतापुर अमित गुप्ता
सीतापुर। दिनांक 01 अप्रैल 2025, मंगलवार को सरस्वती शिशु मंदिर, पुरवारी टोला, बिसवां में नवीन शैक्षिक सत्र के उपलक्ष्य में सत्रारंभ कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। भैया-बहनों के आगमन पर उनका स्वागत रोली तिलक एवं पुष्पवर्षा से किया गया। इसके उपरांत हवन-पूजन, हनुमान चालीसा पाठ, शिव स्तुति एवं श्रीराम स्तुति का आयोजन संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य यजमान के रूप में कुटुंब प्रबोधन प्रमुख श्री गुरुदत्त सिंह चौहान एवं पूर्व छात्र श्री अमित शुक्ल उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रबंधक श्री राम प्रताप वर्मा, अध्यक्ष श्री राजाराम गुप्त, एवं कोषाध्यक्ष श्री मुन्ना लाल मौर्य सहित विद्यालय परिवार के अन्य सदस्य एवं अभिभावकगण भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
विद्यालय परिवार की ओर से सभी भैया-बहनों को नवीन सत्र की शुभकामनाएं दी गईं एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। इस अवसर पर मातृ-पितृ पूजन कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने अपने माता-पिता को रोली-चंदन लगाकर माला पहनाई एवं उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस आयोजन में अभिभावकगण, माताएं-बहनें एवं आचार्य-आचार्या बहनों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
0 Comments