योगेंद्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर
शाहजहांपुर। दिनांक 01 अप्रैल 2025 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशानुसार जिलाधिकारी श्री धर्मेन्द्र प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री राजेश द्विवेदी के निर्देश पर शाहजहांपुर में अवैध एवं अपंजीकृत ई-रिक्शों के विरुद्ध बड़ा अभियान चलाया गया।
पुलिस अधीक्षक नगर श्री देवेन्द्र कुमार के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी यातायात संजय कुमार सिंह, एआरटीओ शांति भूषण पाण्डेय एवं प्रभारी यातायात विनय कुमार पाण्डेय की संयुक्त टीम ने खिरनीबाग चौराहे एवं रोडवेज बस स्टैंड पर चेकिंग अभियान चलाकर 54 ई-रिक्शों का चालान किया तथा 31 ई-रिक्शों को सीज कर पुलिस लाइन में खड़ा कराया।
इस संबंध में क्षेत्राधिकारी यातायात संजय कुमार सिंह ने बताया कि जनपद में अपंजीकृत एवं अवैध ई-रिक्शों के विरुद्ध विशेष चेकिंग अभियान अनवरत जारी रहेगा। बिना ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल), बिना रजिस्ट्रेशन एवं नाबालिग चालकों द्वारा चलाए जा रहे ई-रिक्शों को शत-प्रतिशत सीज किया जाएगा तथा उच्चाधिकारियों के आदेशों का कड़ाई से अनुपालन होगा।
एआरटीओ शांति भूषण पाण्डेय ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार संयुक्त अभियान चलाकर अवैध एवं अपंजीकृत ई-रिक्शों पर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने आमजन से इस अभियान में सहयोग करने की अपील की।
0 Comments