Breaking News

स्वच्छ भारत मिशन के तहत लखनऊ में स्वतंत्रता रैली का आयोजन

शशांक मिश्रा की रिपोर्ट 

लखनऊ, 25 अप्रैल 2025।
लखनऊ नगर निगम क्षेत्र के गौरी वार्ड-10 में शुक्रवार को स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत एक भव्य स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया। यह रैली नगर निगम की सहायक कंपनी लायन इनवायरों लखनऊ की आईईसी टीम द्वारा हीरालाल गर्ल्स डिग्री कॉलेज के सहयोग से आयोजित की गई। रैली का उद्देश्य आम नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना था।

रैली की शुरुआत विद्यालय की प्रधानाचार्या एवं भुवेंद्र सिंह मुन्ना, जिला संयोजक, भारतीय जनता पार्टी, द्वारा हरी झंडी दिखाकर की गई। इस अवसर पर "स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत" जैसे गगनभेदी नारों के माध्यम से आमजन को स्वच्छता का संदेश दिया गया।

इस आयोजन में लायन इनवायरों लखनऊ के आईईसी हेड प्रवीण कुमार सिंह, मुकेश सिंह चौहान (जिला संयोजक, श्रम प्रकोष्ठ, भाजपा), विद्यालय की एनसीसी हेड पूर्णिमा यादव तथा एनसीसी की छात्राएं विशेष रूप से शामिल रहीं।

इसके अतिरिक्त आईईसी टीम के सदस्य रजत सिंह, शालिनी शुक्ला, शशि कला, प्रीति यादव, सुषमा मिश्रा सहित स्वच्छता कर्मी भी इस रैली में सक्रिय भागीदारी निभाते नज़र आए।

रैली के माध्यम से क्षेत्रवासियों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक करते हुए यह संदेश दिया गया कि स्वच्छता सिर्फ एक दिन की मुहिम नहीं, बल्कि एक सतत प्रयास है जिसमें समाज के हर वर्ग की भागीदारी जरूरी है।

Post a Comment

0 Comments