Hot Posts

6/recent/ticker-posts

शाहजहांपुर में चला यातायात नियमों के उल्लंघन के विरुद्ध सघन अभियान, 300 वाहनों का हुआ चालान

योगेंद्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर

शाहजहांपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर जनपद में चलाए जा रहे यातायात नियमों के पालन हेतु सघन अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 25 अप्रैल 2025 को जिलाधिकारी श्री धर्मेन्द्र प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री राजेश द्विवेदी के निर्देशन में एक संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया।

इस अभियान की कमान पुलिस अधीक्षक नगर श्री देवेन्द्र कुमारक्षेत्राधिकारी यातायात श्री संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में संभाली गई। अभियान में पीटीओ आरिफ खान तथा प्रभारी यातायात विनय कुमार पाण्डेय की अगुवाई में आरटीओ व यातायात पुलिस की टीम ने शहर के विभिन्न चौराहों एवं प्रमुख मार्गों पर यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की।

अभियान के दौरान कुल 300 वाहनों का चालान किया गया, जिसमें

  • 25 ई-रिक्शा के चालान,
  • 1 ई-रिक्शा सीज किया गया,
  • 165 बाइक सवारों का चालान हेलमेट न पहनने पर किया गया।

प्रभारी यातायात विनय कुमार पाण्डेय ने बताया कि यह अभियान जनपद में निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने आमजन से अपील की कि अपने व अपने परिवार की सुरक्षा हेतु यातायात नियमों का पालन करें तथा दुर्घटनाओं को रोकने में प्रशासन का सहयोग करें।

उन्होंने कहा कि नियमों का पालन करके ही हम सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित कर सकते हैं और एक सुरक्षित समाज की स्थापना कर सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments