विधायक अरविन्द सिंह और ब्लॉक प्रमुख मुनेश्वर वर्मा ने किया शुभारंभ, लोगों को दी गई योजनाओं की जानकारी
शाहजहांपुर। ब्यूरो चीफ योगेंद्र सिंह यादव
जनपद के ददरौल विकास खंड में गुरुवार को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूकता और त्वरित समाधान के उद्देश्य से सोशल सेक्टर कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक अरविन्द सिंह और ब्लॉक प्रमुख मुनेश्वर दयाल वर्मा ने संयुक्त रूप से किया।
कार्यक्रम जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देश और मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुआ। आयोजन में विकास खंड के सभी सम्मानित ग्राम प्रधान, खंड विकास अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
इन योजनाओं पर हुआ काम
कैम्प में वृद्धावस्था पेंशन, पारिवारिक लाभ योजना, दिव्यांग पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, बाल सेवा योजना, शादी अनुदान आदि योजनाओं से संबंधित कुल 61 प्रकरण प्राप्त हुए, जिनमें से कई का मौके पर ही समाधान किया गया।
विभागवार प्रमुख प्रकरण इस प्रकार रहे:
- राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना – 38 आवेदन
- राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना – 1 आवेदन
- दिव्यांग पेंशन योजना – 5 आवेदन
- निराश्रित महिला पेंशन – 11 आवेदन
- बाल सेवा योजना – 1 आवेदन
- शादी अनुदान योजना (पिछड़ा वर्ग) – 5 आवेदन
कैम्प में मौजूद अधिकारियों ने लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं की पात्रता, प्रक्रिया और आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी दी। साथ ही जनता की शंकाओं का मौके पर समाधान किया गया।
यह कैम्प प्रशासन की उन पहलुओं में से एक है, जिनका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों तक योजनाओं की प्रभावी पहुंच सुनिश्चित करना है।
0 Comments