2 मई को होगा ऐतिहासिक एयर शो, राफेल, मिराज और जगुआर दिखाएंगे दमखम
कटरा-जलालाबाद मार्ग शाम 7 से रात 10 बजे तक रहेगा बंद
शाहजहांपुर। ब्यूरो चीफ योगेंद्र सिंह यादव
शहीदों की धरती शाहजहांपुर इतिहास रचने जा रही है। जनपद के जलालाबाद क्षेत्र में गंगा एक्सप्रेसवे पर बनी हवाई पट्टी पर 2 और 3 मई को भारतीय वायुसेना का ऐतिहासिक एयर शो आयोजित किया जाएगा, जिसमें राफेल, मिराज, जगुआर सहित कई लड़ाकू विमान अपनी उड़ान कला और ताकत का प्रदर्शन करेंगे।
एयर शो को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। बुधवार को जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह और पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा व व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह, अपर जिलाधिकारी संजय कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अरविंद कुमार, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार और वायुसेना के अधिकारी मौजूद रहे।
एयर शो की झलक:
2 मई को पूर्वाह्न 11:30 बजे से 1:00 बजे तक वायुसेना के लड़ाकू विमान उड़ान भरेंगे। इसके अलावा शाम 7:00 बजे से रात 10:00 बजे तक नाइट लैंडिंग शो भी आयोजित किया जाएगा। यह शाहजहांपुरवासियों के लिए एक ऐतिहासिक और रोमांचकारी दृश्य होगा, जब देश की सबसे ताकतवर वायुसेना के विमान गंगा एक्सप्रेसवे की हवाई पट्टी पर अपनी ताकत दिखाएंगे।
यातायात पर विशेष निर्देश:
नाइट शो के चलते 2 मई को शाम 7:00 से रात 10:00 बजे तक कटरा-जलालाबाद मार्ग को पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा। प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि इस दौरान वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें और किसी भी प्रकार की असुविधा से बचें।
इस कार्यक्रम को लेकर लोगों में खासा उत्साह है। यह पहली बार है जब शाहजहांपुर में भारतीय वायुसेना का इस स्तर का प्रदर्शन होने जा रहा है। प्रशासन ने लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि सुरक्षा व्यवस्था और यातायात नियमों का पालन कर इस ऐतिहासिक पल का हिस्सा बनें।
0 Comments