ब्यूरो चीफ: योगेंद्र सिंह यादव, शाहजहांपुर
आपसी रंजिश में सिर पर गंभीर चोट लगने से घायल हुआ युवक
इलाज के दौरान हुई मौत, पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार
CO तिलहर ने मौके का लिया जायजा, स्थिति नियंत्रण में
शाहजहांपुर। थाना खुदागंज क्षेत्र के ग्राम रामपुर नवदिया में सोमवार को दो पक्षों के बीच हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। इस झगड़े में एक पक्ष के युवक ओमप्रकाश मौर्य (उम्र लगभग 35 वर्ष) को सिर में गंभीर चोटें आईं, जिन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में कार्य कर रही टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अन्य की तलाश की जा रही है। गांव में तनाव को देखते हुए सुरक्षा के मद्देनजर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
घटना के संबंध में क्षेत्राधिकारी (CO) तिलहर श्रीमती ज्योति यादव ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि “दो पक्षों में आपसी रंजिश को लेकर विवाद हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य की तलाश जारी है। गांव में स्थिति शांतिपूर्ण है।”
पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच प्रारंभ कर दी गई है। इस दुखद घटना से गांव में शोक की लहर व्याप्त है।
0 Comments