ब्यूरो चीफ: योगेंद्र सिंह यादव, शाहजहांपुर
थाना रामचन्द्र मिशन पुलिस ने वांछित वारंटी अभियुक्त विमल को किया गिरफ्तार
वर्ष 2017 से चल रहा था अभियुक्त के विरुद्ध मामला
मुकदमा था सड़क हादसे से जुड़े गंभीर धाराओं में दर्ज
अभियुक्त को उसके मस्कन से दबिश देकर गिरफ्तार किया गया
शाहजहांपुर के थाना रामचन्द्र मिशन पुलिस ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए वांछित वारंटी अभियुक्त विमल पुत्र राधेश्याम निवासी चमकनी गाडीपुरा को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।
पुलिस टीम ने दिनांक 12 मई 2025 को रात लगभग 00.10 बजे विमल को उसके मस्कन से गिरफ्तार किया। उस पर वर्ष 2017 में दर्ज वाद संख्या 1652/17 धारा 279, 338, 304ए व 427 आईपीसी के अंतर्गत मुकदमा दर्ज था, जिसमें वह काफी समय से वांछित चल रहा था।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई अमल में लाई है। इस पूरी कार्रवाई को प्रभारी निरीक्षक श्री धर्मेन्द्र कुमार, उपनिरीक्षक अजीत सिंह, कांस्टेबल प्रशान्त कुमार और होमगार्ड सर्वेश कुमार ने अंजाम दिया।
शासन के निर्देशों के अनुपालन में चल रहे अभियान के अंतर्गत शाहजहांपुर पुलिस द्वारा अपराधियों के विरुद्ध इस प्रकार की कार्रवाई लगातार जारी है।
0 Comments