ब्यूरो चीफ: योगेंद्र सिंह यादव, शाहजहांपुर
थाना जैतीपुर पुलिस ने एक अभियुक्त को देशी तमंचा और कारतूस सहित किया गिरफ्तार
चैकिंग के दौरान संदिग्ध हालात में मिला अभियुक्त, तलाशी में मिला अवैध असलहा
अभियुक्त के खिलाफ आयुध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज
पुलिस ने अभियुक्त को न्यायालय में किया पेश
शाहजहांपुर जनपद के थाना जैतीपुर पुलिस को अवैध असलहों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने बीती रात ग्राम छेदापट्टी के पास तिराहे से एक संदिग्ध व्यक्ति को रोककर चैक किया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक देशी तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम विमल पुत्र स्वर्गीय रूप किशोर उर्फ पिंटू, उम्र लगभग 20 वर्ष, निवासी ग्राम भरई थाना जैतीपुर बताया। उसके खिलाफ थाना जैतीपुर पर मु.अ.सं. 105/25, धारा 9(1) ए(1)/25(2) आयुध अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।
गिरफ्तारी की यह कार्रवाई 11 मई 2025 की रात लगभग 23:35 बजे की गई। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक सुनील कुमार यादव, कांस्टेबल विपिन कुमार, राहुल यादव व हरपाल सिंह शामिल रहे। पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया के तहत कोर्ट में पेश कर दिया है।
शाहजहांपुर पुलिस का यह अभियान आगे भी इसी तरह जारी रहेगा, जिससे असामाजिक तत्वों व अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाती रहेगी।
0 Comments