रिपोर्ट कल्लू उर्फ रजनीश
- आशियाना के बंगला बाजार चौराहे पर हुई घटना
- महिला ने कर्मचारियों पर बरसाईं चप्पलें, लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
- भिक्षावृत्ति कर रहे बच्चों को छुड़ाने गई थी टीम
- बच्चा चोरी की अफवाह फैला कर की गई मारपीट
- पुलिस ने दर्ज किए तीन अलग-अलग मुकदमे
लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र स्थित बंगला बाजार चौराहे पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब भिक्षावृत्ति कर रहे बच्चों को रेस्क्यू करने गई सरकारी टीम पर लोगों ने हमला कर दिया। स्थानीय लोगों ने बच्चा चोरी की अफवाह फैला दी, जिसके बाद टीम के कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया।
इस दौरान एक महिला ने तो हद पार करते हुए सरकारी कर्मचारियों पर चप्पलें बरसानी शुरू कर दीं। स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि टीम के सदस्य जान बचाकर सड़क पर भागते नजर आए।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह हालात को संभाला। पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए तीन अलग-अलग केस दर्ज किए हैं और हमलावरों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
प्रशासन ने इस हमले को बेहद निंदनीय बताया है और लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें तथा सरकारी कार्यों में सहयोग करें।
0 Comments