Hot Posts

6/recent/ticker-posts

दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत वांछित पति-पत्नी गिरफ्तार, थाना बण्डा पुलिस की बड़ी कार्रवाई

ब्यूरो चीफ: योगेंद्र सिंह यादव, शाहजहांपुर

थाना बण्डा पुलिस ने दहेज उत्पीड़न के मुकदमे में वांछित पति-पत्नी को किया गिरफ्तार
मोडहनीपुर चौराहे से की गई गिरफ्तारी
अभियुक्तगण के खिलाफ बीएनएस व दहेज अधिनियम की धाराओं में है मामला दर्ज
पुलिस ने दोनों को न्यायालय में किया प्रस्तुत

शाहजहांपुर जनपद के थाना बण्डा पुलिस ने एक अहम कार्रवाई करते हुए दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत दर्ज मुकदमे में वांछित पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी सोमवार 12 मई 2025 को मोडहनीपुर चौराहे से की गई।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान सेवाराम पुत्र जयसुखलाल और उसकी पत्नी कमला देवी, निवासी ग्राम हेतमनंगला, थाना बण्डा, जनपद शाहजहांपुर के रूप में हुई है। दोनों के विरुद्ध थाना बण्डा में मु.अ.सं. 181/2025, धारा 85/80(2) भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) तथा 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज था। यह दंपत्ति काफी समय से पुलिस को वांछित चल रहा था।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देश, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी पुवायां के पर्यवेक्षण में संपन्न हुई। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सोनी शुक्ला, महिला उपनिरीक्षक साक्षी त्यागी तथा उपनिरीक्षक रजनीश कुमार शामिल रहे।

गिरफ्तार अभियुक्तगण को विधिक कार्यवाही के उपरांत न्यायालय में पेश कर दिया गया है। थाना बण्डा पुलिस द्वारा अपराध की रोकथाम हेतु अभियान लगातार जारी है।

Post a Comment

0 Comments