ब्यूरो चीफ: योगेंद्र सिंह यादव, शाहजहांपुर
थाना जलालाबाद पुलिस ने एक अभियुक्त को देशी तमंचा व कारतूस सहित दबोचा
अभियुक्त फर्रुखाबाद जनपद का निवासी, अवैध असलहे के साथ पकड़ा गया
पुलिस ने आयुध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में किया पेश
शस्त्र अपराधों की रोकथाम के लिए पुलिस चला रही है सघन अभियान
शाहजहांपुर के थाना जलालाबाद पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ जारी अभियान में एक और सफलता दर्ज की है। सोमवार 12 मई 2025 को पुलिस टीम ने फर्रुखाबाद मार्ग पर ग्राम खखूड़ी की तरफ जाने वाले रास्ते से एक युवक को गिरफ्तार किया, जिसके पास से एक देशी तमंचा 315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान राहुल पुत्र हरिपाल निवासी ग्राम गदनपुर, थाना शमसाबाद, जनपद फर्रुखाबाद के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे मौके पर ही दबोच लिया और उसके खिलाफ थाना जलालाबाद में मु.अ.सं. 246/2025, धारा 3/25 आयुध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
यह कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी जलालाबाद के पर्यवेक्षण और प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार राय के नेतृत्व में की गई। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक जुगेश कुमार चौहान व कांस्टेबल सुमित कुमार शामिल रहे।
पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के दिशा-निर्देशों के अनुरूप जनपद में अपराध और अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए ऐसे अभियान लगातार चलाए जा रहे हैं।
0 Comments