Hot Posts

6/recent/ticker-posts

शाहजहांपुर में आधा दर्जन पेट्रोल पंपों का औचक निरीक्षण, तीन को नोटिस

ब्यूरो चीफ: योगेंद्र सिंह यादव, शाहजहांपुर

जिलाधिकारी के निर्देश पर सोमवार को अपर जिलाधिकारी (वि/रा) अरविंद कुमार ने जिला पूर्ति अधिकारी के साथ मिलकर शहर व आसपास के क्षेत्रों में आधा दर्जन पेट्रोल पंपों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तीन पेट्रोल पंपों पर गंभीर अनियमितताएं मिलने पर उन्हें नोटिस जारी किए गए हैं। इन पंपों को तीन दिन में जवाब देने के निर्देश दिए गए हैं, अन्यथा उन पर जुर्माना और आपूर्ति बंद जैसी कार्यवाही की जाएगी।

निरीक्षण में जिन पेट्रोल पंपों पर खामियां मिलीं, वे इस प्रकार हैं:

1. नॉर्थ सिटी भारत पेट्रोलियम, पुलिस लाइन के पास:
पुरुष शौचालय गंदा मिला जबकि महिला शौचालय बंद था। स्टॉक बोर्ड अपडेट नहीं था, कंप्लेन रजिस्टर, मुफ्त हवा जैसी अनिवार्य सुविधाएं भी नहीं मिलीं। नोटिस जारी किया गया।

2. हिंदुस्तान पेट्रोलियम, सिंधौली:
यहां पुरुष एवं महिला शौचालय अत्यधिक गंदे पाए गए और ऐसा प्रतीत हुआ कि लंबे समय से सफाई नहीं हुई। शौचालय का कोई साइनबोर्ड भी नहीं था। स्टॉक बोर्ड भरा हुआ नहीं था, कंप्लेन रजिस्टर, मुफ्त हवा व रेडिएटर पानी आदि सुविधाएं भी अनुपलब्ध रहीं। नोटिस जारी।

3. देवी पेट्रोलियम, भटपुरा चंदू (पुवायां):
यहां भी महिला एवं पुरुष शौचालय गंदे मिले। शौचालयों पर लैंगिक संकेत नहीं थे। मुफ्त हवा, पानी, रेडिएटर पानी, कंप्लेन रजिस्टर जैसी सुविधाएं उपलब्ध नहीं थीं। स्टॉक बोर्ड का अंकन भी नहीं किया गया था। नोटिस जारी किया गया।

जिन दो पेट्रोल पंपों पर सुविधाएं संतोषजनक मिलीं:

4. के.पी. फिलिंग स्टेशन
5. नायरा पेट्रोल पंप
इन दोनों स्थानों पर महिला व पुरुष शौचालय साफ पाए गए।

अनुपालन न करने पर जुर्माना और आपूर्ति बंद करने की चेतावनी

जांच में सामने आया कि तीन पेट्रोल पंप मार्केटिंग डिसिप्लीन गाइडलाइंस का पालन नहीं कर रहे थे। इन्हें तीन दिन के भीतर जवाब देने के लिए कहा गया है। यदि उत्तर संतोषजनक नहीं रहा तो पहली बार ₹10,000, दूसरी बार ₹25,000 का जुर्माना और तीसरी बार पेट्रोल-डीजल की आपूर्ति एवं बिक्री स्थगित कर दी जाएगी। इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी पेट्रोल पंप स्वामी की होगी।

21 मई को बुलाई गई पेट्रोल पंप मालिकों की बैठक

मीडिया, जन शिकायत एवं सोशल मीडिया के माध्यम से मिल रही शिकायतों के आधार पर जिलाधिकारी के आदेशानुसार 21 मई को जिले के सभी पेट्रोल पंप मालिकों/प्रबंधकों की बैठक बुलाई गई है, ताकि हाईवे व अन्य पंपों पर स्वच्छ शौचालय, मुफ्त हवा, रेडिएटर पानी जैसी अनिवार्य सुविधाएं सुनिश्चित कराई जा सकें। अधिकारियों ने कहा कि इस दिशा में सख्ती से कार्यवाही की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments