ब्यूरो चीफ: योगेंद्र सिंह यादव, शाहजहांपुर
कॉलेज की शैक्षणिक गुणवत्ता और संसाधनों की समीक्षा की गई
बीएससी एग्रीकल्चर और पीजी कोर्स की स्वीकृति हेतु प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश
शिक्षकों की नियुक्ति और पाठ्यक्रम में बदलाव को लेकर लिये गये अहम निर्णय
प्राचार्य की नियुक्ति तक कॉलेज की जिम्मेदारी जिला गन्ना अधिकारी को सौंपी गई
शाहजहांपुर। 19 मई 2025 को जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में गन्ना किसान डिग्री कॉलेज, पुवाया की प्रबंध समिति की बैठक कैंप कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य कॉलेज की शैक्षणिक स्थिति, आधारभूत ढांचे तथा प्रशासनिक व्यवस्था को मजबूत करना रहा।
बैठक में कॉलेज में उपलब्ध फर्नीचर, विद्युत उपकरणों, शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक पदों की रिक्तियों तथा कर्मचारियों के मानदेय में वृद्धि जैसे मुद्दों पर गहन चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने कॉलेज में संचालित विषयों, स्टाफ की स्थिति और आय स्रोतों के बारे में विस्तृत जानकारी ली।
उन्होंने निर्देश दिए कि कॉलेज में बीएससी एग्रीकल्चर और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम शुरू करने हेतु प्रस्ताव तैयार किया जाए और बीए पाठ्यक्रम में गृह विज्ञान, इतिहास एवं शिक्षा शास्त्र जैसे विषयों को जोड़ा जाए, जबकि संस्कृत विषय को हटाने की दिशा में कार्यवाही की जाए। विश्वविद्यालय से मान्यता प्राप्त करने की प्रक्रिया भी शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए, साथ ही प्रयोगशालाओं और कक्षों के मानक के अनुसार निर्माण कराने पर बल दिया गया।
जिलाधिकारी ने विषयवार शिक्षकों की नियुक्ति के लिए विज्ञप्ति जारी करने, लिपिक, लेखाकार और प्राचार्य पदों की भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू करने तथा इंटरव्यू समिति का गठन कर चयन प्रक्रिया को पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण बनाने के निर्देश दिए।
कॉलेज में प्राचार्य की नियुक्ति होने तक इसकी जिम्मेदारी जिला गन्ना अधिकारी को सौंपी गई है। साथ ही, विश्वविद्यालय की मान्यता, निर्माण का एस्टीमेट और भर्ती से संबंधित विज्ञप्ति का कार्य चार दिन के भीतर पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए गए।
शिक्षकों के मानदेय में वृद्धि पर भी जिलाधिकारी ने सकारात्मक रुख अपनाया और नए शैक्षणिक सत्र की तैयारियों को समयबद्ध ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह, उप जिलाधिकारी पुवाया श्रीमती चित्रा निर्वाल समेत प्रबंध समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
0 Comments