Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की बैठक सम्पन्न, पराविधिक स्वयं सेवकों को दिए गए निर्देश

ब्यूरो चीफ: योगेंद्र सिंह यादव, शाहजहांपुर

गरीबों और असहायों की निःशुल्क सहायता करना प्राथमिक दायित्व: सचिव ओम प्रकाश मिश्र
सभी तहसीलों के स्वयं सेवकों की कार्य समीक्षा की गई
लंबित प्रार्थना पत्रों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश

शाहजहांपुर। दिनांक 19 मई 2025, सोमवार को जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री विष्णु कुमार शर्मा के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाहजहांपुर के तत्वावधान में समस्त तहसीलों—सदर, तिलहर, पुवाया, जलालाबाद एवं कलान में कार्यरत पराविधिक स्वयं सेवकों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

यह बैठक अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री ओम प्रकाश मिश्र-तृतीय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में उपस्थित सभी पराविधिक स्वयं सेवकों के कार्यों की समीक्षा की गई और उन्हें समाज के गरीब, असहाय एवं वंचित वर्ग के लोगों को निःशुल्क विधिक सहायता उपलब्ध कराने हेतु प्रेरित किया गया।

सचिव श्री ओम प्रकाश मिश्र ने कहा कि जरूरतमंदों को कानूनी मदद देना हम सभी का नैतिक और संवैधानिक दायित्व है। उन्होंने पराविधिक स्वयं सेवकों को अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय रूप से कार्य करते हुए पात्र व्यक्तियों को विधिक सहायता दिलाने, उनके प्रार्थना पत्रों को पढ़ने और लिखने में सहयोग करने के निर्देश दिए।

बैठक के अंत में सचिव द्वारा सभी स्वयं सेवकों के कार्य रजिस्टर की जांच की गई और लंबित प्रार्थना पत्रों का शीघ्र निस्तारण करने के लिए सख्त निर्देश दिए गए।

यह बैठक न केवल कार्यों की समीक्षा हेतु महत्वपूर्ण रही, बल्कि जनपद स्तर पर विधिक सहायता प्रणाली को सशक्त बनाने की दिशा में एक और सार्थक प्रयास सिद्ध हुई।

Post a Comment

0 Comments