Breaking News

तीसरे बड़े मंगलवार पर शाहजहांपुर में भक्ति और सेवा का अद्भुत नजारा, नगरभर में लगे भंडारे और मीठे शरबत के स्टॉल

ब्यूरो चीफ: योगेंद्र सिंह यादव, शाहजहांपुर

तीसरे बड़े मंगलवार के पावन पर्व पर शाहजहांपुर में हनुमान भक्तों ने श्रद्धा, भक्ति और सेवा का अनुपम संगम प्रस्तुत किया। नगर के चौराहों, मंदिरों और प्रमुख स्थलों पर भंडारे और मीठे शरबत के वितरण का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें भक्तों के साथ-साथ आमजन ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया।

परिवहन निगम स्टेशन के सामने भंडारे में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी, जहां गरम-गरम खिचड़ी, पूड़ी-सब्जी और हलवा का वितरण हुआ। वहीं जिला कलेक्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पास स्थित गंगा गुप्ता के होटल पर शीतल मीठे शरबत से राहगीरों को गर्मी से राहत मिली।

सेवा में जुटे युवाओं और बुजुर्गों ने पूरे उत्साह से दिनभर लोगों की सेवा की। किसी ने प्रसाद परोसा तो किसी ने ठंडा शरबत बांटा। नगर के बड़े हनुमान मंदिरों के आसपास भी भक्ति भाव से सराबोर माहौल रहा।

हर चौराहे, हर गली में भंडारे और सेवा के दृश्य इस बात के साक्षी बने कि जब श्रद्धा और सेवा एक साथ जुड़ती हैं, तो सामाजिक सौहार्द और अध्यात्म दोनों का विस्तार होता है। यह आयोजन न केवल पुण्य लाभ का माध्यम बना, बल्कि शहरवासियों के बीच आपसी प्रेम और सहयोग का प्रतीक भी।


Post a Comment

0 Comments