ब्यूरो चीफ: योगेंद्र सिंह यादव, शाहजहांपुर
शाहजहांपुर में मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी डा. अपराजिता सिंह सिनसिनवार की अध्यक्षता में दोपहर 12 बजे सीएम डैशबोर्ड की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के प्रमुख विकास अधिकारियों के साथ-साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी भी शामिल हुए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि:
सीडीओ डा. सिंह ने इन योजनाओं की भी समीक्षा की: फैमिली आईडी, जीरो पावर्टी, विधवा पेंशन और वृद्धा पेंशन। इन योजनाओं में खराब प्रदर्शन वाले विकास खंडों के खंड विकास अधिकारियों का वेतन रोकने व प्रतिकूल प्रविष्टि दर्ज करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि तीन दिवस के भीतर इन योजनाओं की प्रगति में सुधार अनिवार्य है।
बैठक में जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, उपायुक्त मनरेगा, जिला पंचायत राज अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी और समस्त खंड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।
0 Comments