ब्यूरो चीफ: योगेंद्र सिंह यादव, शाहजहांपुर
शाहजहांपुर पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में थाना सदर बाजार पुलिस टीम ने न्यायालय द्वारा जारी गैर-जमानती वारंट (NBW) के तहत दो वारंटियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया है।
138 ईसी एक्ट से संबंधित मामलों में थी तलाश
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी नगर की निगरानी में थाना सदर बाजार पुलिस द्वारा गठित टीम ने वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की।
-
पहला अभियुक्त: इरफान पुत्र शहू खां निवासी मोहल्ला महमंद हद्दफ, थाना सदर बाजार, उम्र लगभग 48 वर्ष। अभियुक्त वाद संख्या 440/18, धारा 138 ईसी एक्ट (अभि सं. 26/18) से संबंधित है। इसे इसके निवास स्थान से 20 मई को सुबह करीब 11:05 बजे गिरफ्तार किया गया।
-
दूसरा अभियुक्त: राजेन्द्र पुत्र मुन्ना निवासी महमंद, जलालनगर, थाना सदर बाजार, जो वाद संख्या 364/18, धारा 138 ईसी एक्ट का वांछित था। इसे भी उसके निवास से सुबह 11:10 बजे गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
- उपनिरीक्षक सौरभ शुक्ला
- उपनिरीक्षक अक्षय पंवार
- कांस्टेबल अंकित धामा (का0 2550)
- कांस्टेबल शिवदत्त (का0 2175)
- कांस्टेबल अनुज सैनी (का0 2046)
- कांस्टेबल कुलदीप कुमार (का0 2101)
पुलिस टीम द्वारा दोनों वारंटियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। थाना सदर बाजार पुलिस की यह कार्रवाई वांछित अभियुक्तों के विरुद्ध चल रहे अभियान की एक अहम कड़ी मानी जा रही है।
0 Comments