ब्यूरो चीफ: योगेंद्र सिंह यादव, शाहजहांपुर
पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के तहत थाना सदर बाजार पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली है। नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर ले जाने के मामले में वांछित चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
14 मई को दर्ज हुआ था मामला
वादी द्वारा 14 मई 2025 को थाना सदर बाजार में शिकायत दी गई थी कि ग्राम गौटिया निवासी सुखदेव पुत्र गब्बर ने उसकी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा लिया है। शिकायत के आधार पर मुकदमा संख्या 278/25 पंजीकृत किया गया, जिसमें प्रारंभ में धारा 137(2)/352/351(3) बीएनएस लगाई गई थी।
पीड़िता सकुशल बरामद, मेडिकल और बयान के बाद धाराएं बढ़ाई गईं
पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए पीड़िता को सकुशल बरामद कर उसका मेडिकल परीक्षण कराया तथा न्यायालय में बयान दर्ज करवाया। पीड़िता के बयान के आधार पर मामले में धारा 64(1)/87 बीएनएस और पॉक्सो एक्ट की गंभीर धाराएं 5L/6 जोड़ी गईं।
20 मई को पुवायां रोड से आरोपी गिरफ्तार
गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए मंगलवार को दोपहर करीब 1:40 बजे पुलिस लाइन गेट नंबर 02 के सामने पुवायां रोड से आरोपी सुखदेव पुत्र गब्बर को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी का विवरण
- नाम: सुखदेव पुत्र गब्बर
- निवासी: ग्राम गौटिया, थाना सदर बाजार, जिला शाहजहांपुर
- मुकदमा: मु0अ0सं0 278/25 धारा 137(2)/64(1)/87/352/351(3) बीएनएस व 5L/6 पॉक्सो एक्ट
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
- उपनिरीक्षक रणजीत बहादुर सिंह
- कांस्टेबल शुभम पुनिया (का0 2531)
- कांस्टेबल उज्ज्वल चौधरी (का0 2307)
गिरफ्तार आरोपी को अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने टीम की तत्परता की सराहना की है।
0 Comments