स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहाँपुर के थाना जैतीपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले दो तस्करों को 804 ग्राम फाइन क्वालिटी अफीम, दो मोबाइल कीपैड और एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद अफीम की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 2 लाख 40 हजार रुपये आंकी जा रही है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन में जनपद में अपराध नियंत्रण व मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम लगाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत की गई। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी तिलहर के पर्यवेक्षण में जैतीपुर थाना प्रभारी व पुलिस टीम ने इस सराहनीय कार्य को अंजाम दिया।
पुलिस टीम को यह सफलता दिनांक 28 जून 2025 को मुखबिर की सूचना पर मिली। बण्डिया खुर्द तिराहे से गांव की ओर जाने वाले मार्ग पर चेकिंग के दौरान सुबह करीब 5:56 बजे दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान इस प्रकार है:
बरामदगी का विवरण:
पंजीकृत अभियोग:
मु0अ0सं0- 157/2025, धारा 8/18 NDPS एक्ट, थाना जैतीपुर, जनपद शाहजहाँपुर
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:
पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। जैतीपुर पुलिस की यह कार्रवाई जनपद में मादक पदार्थों के विरुद्ध कड़ा संदेश देती है।
लखनऊ
0 Comments