स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
- थाना पुवायाँ पुलिस ने ई-रिक्शा से चोरी की गई बैटरियों की घटना का किया खुलासा
- आरोपी ने शराब पिलाकर रिक्शा चालक को बेहोश किया, फिर बैटरियां निकालकर घर ले गया
- आरोपी के खिलाफ पहले से दर्ज हैं कई संगीन मुकदमे
शाहजहांपुर। थाना पुवायाँ पुलिस ने ई-रिक्शा से चार बैटरियों की चोरी की घटना का पर्दाफाश करते हुए एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। विनय राठौर नामक इस आरोपी को चोरी की गई बैटरियों सहित गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की तत्परता से महज 24 घंटे के भीतर घटना का सफल अनावरण हो गया।
पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देश, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी पुवायाँ के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक पुवायाँ के नेतृत्व में गठित टीम ने यह कार्यवाही की।
गिरफ्तारी के पीछे सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय जानकारी का बखूबी उपयोग किया गया।
घटना का विवरण:
दिनांक 01 जून 2025 को वादी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना पुवायाँ में मु0अ0सं0 428/2025 धारा 303(2) बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
पुलिस टीम ने मौके पर जाकर सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें एक संदिग्ध युवक की तस्वीर सामने आई। फोटो को इलाके में दिखाने पर उसकी पहचान विनय राठौर पुत्र गयाप्रसाद, निवासी मोहल्ला कोट, थाना खुटार, शाहजहांपुर के रूप में हुई।
पुलिस ने जब विनय राठौर से सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने ई-रिक्शा चालक को शराब पिलाकर बेहोश किया और फिर चार बैटरियां निकालकर अपने घर खुटार ले गया।
अभियुक्त की निशानदेही पर बैटरियां बरामद कर ली गईं।
गिरफ्तार अभियुक्त:
पंजीकृत अभियोग:
अपराधिक इतिहास:
बरामदगी:
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:
थाना पुवायाँ पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई को क्षेत्रवासियों व उच्चाधिकारियों द्वारा प्रशंसनीय व सराहनीय बताया गया है।
लखनऊ
0 Comments