स्टेट ब्यूरो हेड ।।योगेंद्र सिंह यादव,उत्तर प्रदेश
शाहजहांपुर के तिलहर थाना क्षेत्र में पुलिस को दो वारण्टियों की गिरफ्तारी में सफलता मिली है। ये गिरफ्तारी पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई।
गिरफ्तार किए गए वारण्टी:
1. नेमचन्द्र वर्मा पुत्र वीरपाल वर्मा, निवासी रेलवे फाटक, डभौरा, थाना तिलहर – जिनके खिलाफ ड्रग्स अधिनियम की गंभीर धाराओं के तहत वारंट जारी था।
2. राहुलपाल पुत्र पुत्तुलाल, निवासी कपसेड़ा, थाना तिलहर – जिनके विरुद्ध आयुध अधिनियम के तहत मामला दर्ज था।
पुलिस ने नेमचन्द्र को 23 जून की रात 9 बजे डभौरा से जबकि राहुलपाल को उसी रात 10:30 बजे कपसेड़ा से गिरफ्तार किया। दोनों को नियमानुसार न्यायालय में पेश किया जाएगा।
आपराधिक इतिहास:
गिरफ्तारी करने वाली टीम:
तिलहर पुलिस की इस कार्यवाही से स्पष्ट है कि शाहजहांपुर पुलिस अपराधियों पर लगातार शिकंजा कस रही है।
0 Comments