स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहाँपुर, 13 जून 2025। अपराध नियंत्रण अभियान के अंतर्गत थाना कोतवाली पुलिस टीम ने दो शातिर और चिन्हित जिला बदर अपराधियों को जनपद की सीमा से बाहर लखीमपुर खीरी भेज दिया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में की गई।
दिनांक 12 जून 2025 को थाना कोतवाली पुलिस टीम ने धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गुण्डा नियंत्रण अधिनियम 1970 के अंतर्गत दो सक्रिय अपराधियों – जीशान अहमद और मगन सक्सेना को जनपद की सीमा से बाहर करने की कार्यवाही करते हुए उन्हें लखीमपुर खीरी जिले की सीमा में छोड़ा।
जिला बदर किए गए अपराधियों का विवरण:
जीशान अहमद पुत्र अली अहमद
निवासी: मोहल्ला बिजलीपुरा, थाना कोतवाली, जनपद शाहजहाँपुर
मगन सक्सेना पुत्र ओमप्रकाश सक्सेना
निवासी: मोहल्ला बाबूजई, थाना कोतवाली, जनपद शाहजहाँपुर
पुलिस प्रशासन ने इन अपराधियों को जिले की शांति व्यवस्था हेतु जनपद से बाहर कर जिला बदर की कार्रवाई करते हुए चेतावनी के साथ छोड़ा है कि यदि आदेश की अवहेलना की गई तो कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।
कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम:
यह कार्रवाई अपराधियों के खिलाफ सख्त रुख और कानून व्यवस्था बनाए रखने के पुलिस प्रशासन के दृढ़ संकल्प को दर्शाती है।
0 Comments