Breaking News

त्योहारों को लेकर एसपी शाहजहाँपुर ने सदर बाजार व कोतवाली क्षेत्रों में किया पैदल गश्त

स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश

शाहजहाँपुर, 13 जून 2025। आगामी त्योहारों के दृष्टिगत शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक श्री राजेश द्विवेदी ने सदर बाजार व कोतवाली थाना क्षेत्रों में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया

इस दौरान उनके साथ अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर, और दोनों थाना क्षेत्रों की पुलिस टीमें भी मौजूद रहीं। गश्त के दौरान पुलिस अधिकारियों ने मुख्य मार्गों, बाजारों और भीड़-भाड़ वाले इलाकों का निरीक्षण किया तथा वहां की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की।

एसपी श्री द्विवेदी ने पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। साथ ही आमजन को भी कानून का पालन करने और शांति बनाए रखने के लिए प्रेरित किया गया।

उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान हर नागरिक को सुरक्षित और शांतिपूर्ण माहौल मिलना चाहिए। एसपी महोदय ने आम जनता से किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की है, ताकि पुलिस समय रहते कार्रवाई कर सके।

पुलिस प्रशासन की यह पहल यह दर्शाती है कि जनपद शाहजहाँपुर पुलिस हर हाल में नागरिकों की सुरक्षा और कानून व्यवस्था को लेकर पूरी तरह सतर्क और प्रतिबद्ध है।

Post a Comment

0 Comments