Breaking News

पारिवारिक कलह सुलझाने में शाहजहांपुर परिवार परामर्श केंद्र की बड़ी सफलता, दो दंपतियों में हुआ समझौता

स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश

शाहजहांपुर पुलिस की ओर से आज परिवार परामर्श केंद्र में आयोजित सत्र में पारिवारिक विवादों को सुलझाने में उल्लेखनीय सफलता मिली। पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देशन में पुलिस लाइन स्थित परामर्श केंद्र में कुल 08 मामलों की सुनवाई की गई, जिनमें से दो दंपतियों को आपसी सहमति से विदा किया गया।

- थाना रौजा क्षेत्र के दंपति में हुआ सुलह:
करीब पांच वर्ष पूर्व विवाह हुए इस दंपति के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। पति शराब पीकर पत्नी से मारपीट करता था और उनका एक बच्चा भी इस दौरान खो गया। दोनों पक्षों को परिवार परामर्श केंद्र बुलाकर बातचीत कराई गई। पति ने भविष्य में शराब न पीने और हिंसा न करने का वादा किया, जिस पर पत्नी ने भी साथ रहने की सहमति दे दी। इस प्रकार दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से समझौता किया और उन्हें विदा कर दिया गया।

- थाना मदनापुर के दंपति ने भी दिखाया समझदारी का परिचय:
यह दंपति तीन साल पहले विवाह बंधन में बंधा था। पति-पत्नी एक-दूसरे पर शक करते थे, जिससे उनका वैवाहिक जीवन प्रभावित हो रहा था। आज दोनों को परिवार परामर्श केंद्र बुलाया गया। समझाइश और आपसी बातचीत के बाद दोनों ने साथ रहने का निर्णय लिया और आपसी सहमति से सुलह कर ली। इस दंपति को भी खुशी-खुशी विदा किया गया।

कार्यक्रम के दौरान इन अधिकारियों की रही अहम भूमिका:
इस अवसर पर परिवार परामर्श केंद्र प्रभारी उपनिरीक्षक मधु यादव, महिला मुख्य आरक्षी पूनम मिश्रा, महिला आरक्षी मोनिका रानी, करुणा, मोनिका कुमारी एवं पिंकी मौजूद रहीं। सभी ने अपने अनुभव और प्रयासों से परामर्श प्रक्रिया को सफल बनाने में सहयोग दिया।

शाहजहांपुर पुलिस का यह प्रयास पारिवारिक रिश्तों में आई दरार को पाटने की दिशा में एक प्रशंसनीय कदम है।

Post a Comment

0 Comments