स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहांपुर। पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी पुवायां के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना पुवायां पुलिस ने सराहनीय कार्य करते हुए चार एनबीडब्लू वारंटियों को गिरफ्तार किया है। इन सभी आरोपियों को पुलिस टीम ने अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार, दिनांक 24/25 जून 2025 की रात गठित पुलिस टीमों ने चार आरोपियों को न्यायालय द्वारा निर्गत गैर-जमानती वारंट के आधार पर गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों में हत्या, अपहरण, छेड़छाड़, मारपीट और धार्मिक भावनाएं आहत करने जैसी गंभीर धाराओं के आरोपी शामिल हैं।
गिरफ्तार आरोपियों का विवरण:
पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों को उनके घरों से मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया और आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:
थाना पुवायां पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की जा रही है। पुलिस प्रशासन ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए इसी प्रकार का सघन अभियान आगे भी जारी रहेगा।
0 Comments