ब्यूरो रिपोर्ट जहीन खान लखनऊ
बाराबंकी। जिले में मातृ शिशु कल्याण महिला कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश (मान्यता प्राप्त) की जिला शाखा बाराबंकी का द्विवार्षिक अधिवेशन एवं निर्वाचन दिनांक 1 जून 2025 को सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ की पूर्व महामंत्री सुशीला बाजपेयी ने की, जबकि संचालन राजकुमार वर्मा, पूर्व अध्यक्ष, डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने किया।
कार्यक्रम में सैकड़ों महिला स्वास्थ्य कर्मचारी शामिल हुईं, जिसमें उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष के. के. मिश्र, पूर्व जिला मंत्री शकुंतला मिश्रा सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
निर्वाचन प्रक्रिया में के. के. मिश्र ने चुनाव अधिकारी की भूमिका निभाई, जिसमें सर्वसम्मति से निर्विरोध निम्न पदाधिकारियों का चयन किया गया:
चयनित पदाधिकारियों को उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष के. के. मिश्र ने शपथ दिलाई।
कार्यक्रम में यह संकल्प लिया गया कि मातृ शिशु कल्याण महिला कर्मचारी संघ और उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी एसोसिएशन संयुक्त रूप से कार्य करते हुए जनपद की महिला कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए मिलकर संघर्ष करेंगे।
0 Comments