स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहांपुर। अपराधियों की गिरफ्तारी और घटनाओं के सफल अनावरण हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना खुदागंज पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। फायरिंग, जानलेवा हमले और गाली-गलौच जैसे गंभीर अपराधों में वांछित अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त के पास से घटना में प्रयुक्त फावड़ा भी बरामद किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान
जगवीर पुत्र रामनरेश, उम्र करीब 21 वर्ष, निवासी ग्राम पहाड़ीपुर बिबिया, थाना खुदागंज, जनपद शाहजहांपुर के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देश, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी तिलहर के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक खुदागंज के नेतृत्व में पुलिस टीम को यह सफलता मिली।
घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 21 जून 2025 को वादी रामरहीस पुत्र राम गुलाम सिंह निवासी पहाड़ीपुर बिबिया ने तहरीर देकर बताया था कि अभियुक्त उदयवीर समेत छह लोगों ने उसके भाई झनकार सिंह पर जानलेवा हमला किया। उन्होंने फायरिंग की, ट्रैक्टर से टक्कर मारी और ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की, साथ ही गाली-गलौच व जान से मारने की धमकी दी।
मामले में थाना खुदागंज पर मु.अ.सं. 158/2025, धारा 109(1)/191(2)/352/351(3) BNS के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया था।
गिरफ्तारी कैसे हुई
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि वांछित अभियुक्त जगवीर हसनापुर नहर पटरी के पास मौजूद है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने 30 जून 2025 को सुबह 07:31 बजे कमलापुर पुलिया से करीब 30 कदम की दूरी पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अभियुक्त की निशानदेही पर एक फावड़ा, जो घटना में प्रयुक्त हुआ था, बरामद किया गया।
गिरफ्तार करने वाली टीम
पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त को थाना लाकर आवश्यक विधिक कार्यवाही के बाद न्यायालय के समक्ष पेश किया है। खुदागंज पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई को क्षेत्र में अपराध नियंत्रण की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है।
लखनऊ
0 Comments