Breaking News

खुदागंज पुलिस को बड़ी सफलता, नाबालिग को भगाने के मामले में वांछित बाल अपचारी गिरफ्तार

स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश

जनपद शाहजहांपुर के थाना खुदागंज पुलिस ने एक अहम सफलता हासिल करते हुए नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने के मामले में वांछित बाल अपचारी को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीणक्षेत्राधिकारी तिलहर के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के तहत की गई।

- नाबालिग को भगाने के मामले में दर्ज था गंभीर मुकदमा
घटना 19 मई 2025 की है, जब थाना खुदागंज क्षेत्र के एक बाल अपचारी ने अपने भाइयों के सहयोग से वादी की 17 वर्षीय नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा लिया था। इस मामले में मु0अ0सं0 61/2025 अंतर्गत धारा 137(2) BNS में मुकदमा दर्ज किया गया था। विवेचना के दौरान साक्ष्यों के आधार पर धारा 64(1)/87/333/351(3) BNS व 3(2)(v) SC/ST Act की बढ़ोत्तरी की गई, जबकि धारा 137(2) BNS को हटा दिया गया।

- मुखबिर की सूचना पर दबोचा गया बाल अपचारी
थाना खुदागंज पुलिस लगातार इस बाल अपचारी की तलाश में लगी हुई थी। आखिरकार 05 जून 2025 को दोपहर 2:13 बजे महादेव मंदिर से मंझिला जाने वाले रास्ते पर मुखबिर की सूचना पर वांछित बाल अपचारी को गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त:

  • बाल अपचारी निवासी थाना खुदागंज, जनपद शाहजहांपुर

पंजीकृत अभियोग:

  • मु0अ0सं0 61/2025, धारा 64(1)/87/333/351(3) BNS व 3(2)(v) SC/ST Act

गिरफ्तारी का स्थान व समय:

  • 05 जून 2025, दोपहर 2:13 बजे
  • महादेव मंदिर से मंझिला की ओर जाने वाला रास्ता

गिरफ्तारी टीम में शामिल पुलिसकर्मी:

  1. उपनिरीक्षक जयचंद्र वर्मा
  2. उपनिरीक्षक अनिल कुमार
  3. कांस्टेबल रोहित कुमार (2796)
  4. कांस्टेबल सूरज कुमार (2799)

खुदागंज पुलिस की यह कार्यवाही बालिकाओं की सुरक्षा और न्याय सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Post a Comment

0 Comments