स्टेट ब्यूरो हेड: योगेन्द्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहाँपुर: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहित करने हेतु "नेशनल मिशन ऑन नेचुरल फार्मिंग योजना" के अंतर्गत जनपद शाहजहाँपुर के मिर्जापुर एवं कलान विकासखण्डों में योजना का संचालन किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत जिले में एक भारतीय प्राकृतिक खेती जैव-इनपुट संसाधन केन्द्र (बी.आर.सी.) का चयन किया जाना है।
कृषि निदेशक उत्तर प्रदेश (बाढ़ोन्मुखी अनुभाग), कृषि भवन लखनऊ के पत्रांक 595, दिनांक 23 दिसंबर 2024 के क्रम में जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, चयन के लिए कुछ महत्वपूर्ण पात्रता शर्तें निर्धारित की गई हैं।
📌 पात्रता के मुख्य बिंदु:
-
बी.आर.सी. के लिए आवेदनकर्ता कोई उद्यमी, समूह, संस्था या गौशाला का सदस्य होना चाहिए, जो प्राकृतिक खेती का अभ्यास करता हो।
-
केंद्र में जैव-इनपुट तैयार करने, भंडारण व कार्य संचालन के लिए पर्याप्त स्थान उपलब्ध होना आवश्यक है।
-
केंद्र के पास गौ मूत्र और गोबर की आपूर्ति हेतु गौ-पशुधन होना चाहिए।
📅 आवेदन की अंतिम तिथि:
10 जुलाई 2024 तक इच्छुक पात्र व्यक्ति या संस्थाएं अपना आवेदन कार्यालय समय में (प्रातः 10:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक) उप कृषि निदेशक, लोधीपुर, शाहजहाँपुर के कार्यालय में जमा कर सकते हैं।
इस योजना के तहत चयनित केंद्र को जैविक इनपुट उत्पादन, भंडारण और वितरण की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जाएगी, जिससे जिले में प्राकृतिक खेती को मजबूती मिलेगी।
अधिक जानकारी हेतु:
संपर्क करें – कार्यालय उप कृषि निदेशक, लोधीपुर, शाहजहाँपुर।
यह पहल न केवल किसानों को जैविक खेती के लिए प्रेरित करेगी, बल्कि ग्रामीण स्तर पर रोजगार और पर्यावरण संरक्षण में भी सहायक सिद्ध होगी।
0 Comments