Hot Posts

6/recent/ticker-posts

बंद मकान में चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद किया माल और नकदी

ब्यूरो रिपोर्ट: कल्लू उर्फ रजनीश, लखनऊ

लखनऊ के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में बंद मकान को निशाना बनाकर चोरी करने वाले एक शातिर चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान मो० शानू के रूप में हुई है, जिसके पास से चोरी का सामान, ₹1160 नकद और घटना में प्रयुक्त सब्बल बरामद किया गया है।

मामला उस वक्त सामने आया जब पीड़ित वादी अपने परिवार के साथ उज्जैन (मध्य प्रदेश) दर्शन के लिए गया हुआ था। घर लौटने पर टूटी खिड़की और दरवाजे देखकर उसे चोरी की घटना का आभास हुआ, जिसके बाद उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी और मुकदमा दर्ज कराया।

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जांच शुरू की और आरोपी मो० शानू को गिरफ्तार कर लिया। चोरी के दौरान उपयोग किया गया सब्बल भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।

इस कार्रवाई को थाना ठाकुरगंज के SHO श्रीकांत राय के नेतृत्व में बालागंज चौकी प्रभारी रवीन्द्र कुमार और उनकी टीम ने अंजाम दिया। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर चोरी से संबंधित अन्य घटनाओं की भी जानकारी जुटा रही है।

पुलिस की सक्रियता से क्षेत्रवासियों में सुरक्षा को लेकर विश्वास और मजबूती से स्थापित हुआ है।

Post a Comment

0 Comments