स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहांपुर। 20 जुलाई 2025 को आबकारी विभाग द्वारा अवैध मद्यनिष्कर्षण के विरुद्ध विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। यह अभियान आबकारी आयुक्त के आदेश, संयुक्त आबकारी आयुक्त मेरठ जोन के दिशानिर्देश, उप आबकारी आयुक्त बरेली प्रभार के मार्गदर्शन और जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में संचालित किया जा रहा है।
इस अभियान के तहत आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-1, सदर सौरभ कुमार यादव, एवं आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3, तिलहर गिरिजेश ने बरेली प्रवर्तन टीम के आबकारी निरीक्षक दिनेंद्र सिंह और नीरज पाठक के साथ मिलकर सदर क्षेत्र के अजीजगंज, अब्दुल्लागंज और ककरकला में दबिश दी।
दबिश के दौरान 20 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई, जबकि मौके पर मौजूद लगभग तीन क्विंटल लहन (कच्ची शराब बनाने का मिश्रण) को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। यह कार्रवाई अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ एक सख्त संदेश के रूप में देखी जा रही है।
कार्रवाई के दौरान स्थानीय निवासियों को जागरूक भी किया गया कि वे केवल अधिकृत दुकानों से ही मदिरा क्रय करें और किसी भी प्रकार की अवैध शराब की बिक्री या निर्माण की सूचना टोल फ्री नंबर पर दें।
इस संयुक्त अभियान से यह स्पष्ट है कि प्रशासन अवैध शराब के कारोबार को पूरी तरह समाप्त करने के लिए कटिबद्ध है। आगे भी इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहने की संभावना है।
0 Comments