Breaking News

हंसखेड़ा में पारिवारिक कलह के चलते युवक ने खुद को मारी गोली, मौत

मृतक की फाइल फोटो 
संवाददाता: लखनऊ

लखनऊ के थाना पारा क्षेत्र अंतर्गत हंसखेड़ा गांव में रविवार की रात एक पारिवारिक विवाद के चलते एक व्यक्ति ने अवैध तमंचे से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।

मृतक की पहचान सुनील यादव (45 वर्ष) पुत्र राम उजागर यादव निवासी ग्राम हंसखेड़ा के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, शाम करीब 7 बजे सुनील नशे की हालत में घर आया, जहां परिजनों के अनुसार उसकी मां ने उसे डांट दिया। इससे पहले सुनील का अपनी पत्नी से झगड़ा चल रहा था और दोनों के बीच बोलचाल बंद थी

डांट से आक्रोशित होकर सुनील ने गुस्से में आकर घर में रखे अवैध देशी तमंचे को कनपटी पर रखकर गोली चला दी। परिजन गंभीर हालत में उसे ट्रॉमा सेंटर ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया

पुलिस ने मौके से अवैध तमंचा बरामद कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टया पुलिस आत्महत्या की पुष्टि कर रही है, लेकिन मामले की गहन जांच जारी है।

घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोग भी इस दर्दनाक हादसे से स्तब्ध हैं।

Post a Comment

0 Comments