Hot Posts

6/recent/ticker-posts

गोंडा रेलवे स्टेशन पर लावारिस बैग से मिले 20 लाख रुपये, आरपीएफ की ईमानदारी की मिसाल

ब्यूरो रिपोर्ट जहीन खान ✍️ 

गोंडा, 07 जुलाई 2025।
गोंडा रेलवे स्टेशन पर रविवार को रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की टीम ने ट्रेन चेकिंग के दौरान ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए एक लावारिस बैग से 20 लाख रुपये बरामद किए। यह मामला तब सामने आया जब ट्रेन संख्या 15081 में तैनात आरपीएफ कर्मियों ने ड्यूटी के दौरान कोच की तलाशी ली।

मिली जानकारी के अनुसार, हेड कांस्टेबल हृदय लाल मांझी, कांस्टेबल सुरेंद्र प्रताप चौरसिया और कांस्टेबल जितेंद्र चौधरी ट्रेन की एस्कॉर्ट ड्यूटी पर तैनात थे। गोरखपुर से चलकर आ रही इस ट्रेन के कोच संख्या 193400/.C.NE में एक काले रंग का पिट्ठू बैग लावारिस हालत में पाया गया।

ट्रेन के गोंडा प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर रुकते ही आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक अनिरुद्ध राय, आईपीएफ सीआईबी चीफ उदय राज, प्लेटफॉर्म इंस्पेक्टर के.एल. यादव और डिप्टी एसएस लाला भैया मौके पर पहुंचे और बैग की जांच की। बैग खोलने पर उसमें बैंगनी रंग की चादर में लपेटकर रखे गए 20 लाख रुपये नगद बरामद हुए।

जब कोच में बैठे यात्रियों से पूछताछ की गई तो किसी ने भी बैग पर दावा नहीं किया। यात्रियों ने बताया कि यह बैग कोच में पहले से ही रखा हुआ था और वे इसकी जानकारी नहीं रखते।

आरपीएफ ने बरामद रुपये की सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दी और नियमानुसार अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी गई है। बरामद धनराशि को संबंधित विभाग के हवाले किया जाएगा।

आरपीएफ की इस ईमानदारी भरी कार्यवाही की जमकर सराहना हो रही है। यात्रियों और रेल प्रशासन ने सुरक्षा बल के जवानों की सतर्कता और कर्तव्यनिष्ठा को सराहा है।

Post a Comment

0 Comments