Hot Posts

6/recent/ticker-posts

होम्योपैथी विभाग का विशेष अभियान: जनपद में 2400 कुपोषित बच्चों को वितरित की गई दवा

स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश

शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह के आदेश और मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में जनपद के विभिन्न विकास खंडों में कुपोषित बच्चों के लिए एक विशेष अभियान चलाया गया, जिसके तहत होम्योपैथिक दवाओं का वितरण करते हुए लगभग 2400 बच्चों को लाभान्वित किया गया।

इस अभियान का संचालन जिला कार्यक्रम अधिकारी के समन्वय और जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी की देखरेख में किया गया। इसमें जनपद के विभिन्न विकास खण्ड—जैसे भावलखेड़ा, मिर्जापुर, निगोही, जलालाबाद, तिलहर, पुवायां, ददरौल, बंडा, सिधौली, कलान एवं नगर क्षेत्र शाहजहाँपुर—को शामिल किया गया।

अभियान के दौरान चिकित्सकों की एक टीम ने बच्चों को पोषण स्तर सुधारने हेतु होम्योपैथिक दवाएं प्रदान कीं। इस अभियान में डॉ. शबीना नाज अंसारी, डॉ. अरविन्द कुमार, डॉ. मानवेन्द्र सिंह, डॉ. मो. आलम खान, डॉ. हेमलता, डॉ. प्रीति, डॉ. छवि सचान, डॉ. लक्ष्मी देवी, डॉ. सुमन कुमारी, डॉ. यादवेन्द्र नाथ रावत एवं डॉ. शाहनवाज अहमद ने सक्रिय भूमिका निभाई।

इसके अतिरिक्त फार्मासिस्ट श्री बृजेन्द्र, श्रीमती पुष्पलता, वर्षा शुक्ला, श्री किशन कुमार, श्री सोहन सिंह, श्री विपिन कुमार, श्री बृजेश कुमार एवं मो. आजम खान ने भी अपने-अपने स्तर से सहयोग प्रदान किया।

इस अभियान को सफल बनाने में सभी विकास खंडों के बाल विकास परियोजना अधिकारियों एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की विशेष भूमिका रही, जिन्होंने स्थानीय स्तर पर बच्चों की पहचान कर उन्हें इस अभियान से जोड़ने का कार्य किया।

प्रशासन की यह पहल कुपोषण से लड़ने की दिशा में एक ठोस प्रयास मानी जा रही है, जिससे बच्चों के स्वास्थ्य में आने वाले दिनों में निश्चित रूप से सुधार देखने को मिलेगा।


Post a Comment

0 Comments