Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ने किया औचक निरीक्षण: संप्रेक्षण गृह, वनस्टॉप सेंटर व बालगृह की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश

शाहजहाँपुर। दिनांक 16 जुलाई 2025, बुधवार को माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री विष्णु कुमार शर्मा के निर्देशानुसार अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री ओम प्रकाश मिश्र (तृतीय) द्वारा जनपद स्थित विभिन्न संवेदनशील संस्थानों का औचक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण का प्रारंभ संप्रेक्षण गृह, पिपरौला से हुआ, जहाँ कुल 46 किशोर पाए गए। इनमें से 35 शाहजहाँपुर, 5 लखीमपुर, 3 गोरखपुर, 2 लखनऊ, और 1 प्रयागराज से संबंधित थे। निरीक्षण के दौरान परिसर की साफ-सफाई संतोषजनक पाई गई और बच्चे कक्षाओं में अध्ययनरत मिले। भोजन में उन्हें राजमा, रोटी, चावल, सलाद और अचार प्रदान किया जा रहा था।

कुछ किशोरों—सुरजीत, अरबाज, सनी और अभिषेक सिंह चौहान—ने अपनी पेशी न होने की बात कही, जिस पर सचिव द्वारा उन्हें आश्वासन दिया गया कि सम्बंधित न्यायालय से पत्राचार कर स्थिति स्पष्ट कराई जाएगी

इसके पश्चात सचिव ने वन स्टॉप सेंटर, शाहजहाँपुर का निरीक्षण किया, जहाँ 23 महिलाएं उपस्थित मिलीं। केन्द्र प्रभारी श्रीमती अर्चना मिश्रा निरीक्षण के समय उपस्थित थीं। सफाई व्यवस्था संतोषजनक मिली, और सचिव ने निर्देश दिया कि परिसर की नियमित सफाई और महिलाओं की काउंसलिंग सुनिश्चित की जाए।

अंत में निरीक्षण दल बालगृह बालक, नवादा इन्देपुर पहुँचा, जहाँ कुल 49 बच्चे थे—36 किशोर और 13 शिशुप्रभारी अधीक्षक श्री राम विनय उपस्थित मिले। परिसर में कई बच्चे खेलते हुए, तो कुछ पढ़ाई करते हुए पाए गए। विशेष रूप से एक शिशु वरुण का जन्मदिन बताया गया, जिसे सचिव ने बधाई देते हुए चॉकलेट वितरित की। प्रभारी ने बताया कि जन्मदिन को सभी बच्चों एवं स्टाफ के साथ मनाया जाएगा।

इस औचक निरीक्षण के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के वरिष्ठ लिपिक श्री मो. अफजल भी उपस्थित रहे।

यह निरीक्षण बाल अधिकारों और संवेदनशील संस्थानों की पारदर्शिता सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।


Post a Comment

0 Comments