स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
थाना रोजा व सर्विलांस सेल की संयुक्त कार्रवाई, 6 अभियुक्त गिरफ्तार, शाहजहाँपुर समेत 20 जिलों में करते थे चोरी
शाहजहाँपुर, 1 जुलाई 2025। थाना रोजा पुलिस व सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ट्रांसफार्मर का तेल चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर दिया। पुलिस ने 6 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 250 लीटर चोरी का ट्रांसफार्मर तेल, 10 खाली कैन, तेल निकालने के उपकरण और 4 चारपहिया वाहन बरामद किए हैं। गिरोह लंबे समय से शाहजहाँपुर सहित कई जनपदों में सक्रिय था।
घटना का विवरण:
दिनांक 29 जून को मोहल्ला दुर्गा एन्क्लेव फेस-2 में लगे दो 250 KVA के ट्रांसफार्मरों से तेल चोरी की गई थी। इस संबंध में विद्युत विभाग के अवर अभियंता अंकित तिवारी द्वारा थाना रोजा में मुकदमा दर्ज कराया गया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 30 जून की रात ग्राम बरतारा के पास घेराबंदी कर मुखबिर की सूचना पर गिरोह को पकड़ लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम:
- कुलदीप सिंह, बांसमई, फतेहगढ़
- शानू, अहमदपुर टिक्कल, रोजा
- प्रमोद कुमार वर्मा, मौजमपुर, कोतवाली
- सलीम उर्फ पूनी, नई बस्ती रेती, रामचन्द्र मिशन
- मो. मुकीम, बाजार, रिच्छा, बरेली
- तालिब उर्फ रानू, अहमदपुर टिक्कल, रोजा
बरामद सामग्री:
- 250 लीटर चोरी का ट्रांसफार्मर तेल
- 10 खाली प्लास्टिक कैन
- तेल निकालने के उपकरण
- चार वाहन:
- ह्युंडई i20 (UP16BL6362)
- लोडर छोटा हाथी (UP31AT4721)
- मारुति अल्टो (UP25AJ4641)
- मारुति स्विफ्ट (UP15BJ5457)
पूछताछ में खुलासा:
अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे संगठित गिरोह के रूप में विभिन्न स्थानों से ट्रांसफार्मर तेल चोरी करते हैं और उसे ट्रकों के ड्राइवरों व स्थानीय लोगों को बेचते हैं। प्रमोद कुमार वर्मा चोरी का तेल अपनी दुकान से फुटकर में किसानों को भी बेचता था। गिरोह ने शाहजहाँपुर, फतेहगढ़, मैनपुरी, कानपुर समेत 10-20 जनपदों में तेल चोरी की वारदातें की हैं।
कुलदीप सिंह का आपराधिक इतिहास:
गिरफ्तार आरोपी कुलदीप सिंह पर मैनपुरी, फतेहगढ़, एलाऊ आदि में गंभीर धाराओं के अंतर्गत एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें गैंगस्टर एक्ट, आयुध अधिनियम, चोरी, धोखाधड़ी और हत्या का प्रयास जैसे मामले शामिल हैं।
पुलिस टीम की सराहनीय कार्रवाई:
इस ऑपरेशन में थाना रोजा और सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम ने भाग लिया। प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार के नेतृत्व में कुल 22 पुलिसकर्मी, जबकि सर्विलांस प्रभारी उ.नि. मनोज कुमार के साथ 5 सदस्यीय टीम ने तत्परता और साहस का परिचय दिया।
शाहजहाँपुर पुलिस की यह कार्रवाई जनपद में बिजली चोरी और ट्रांसफार्मर क्षति की घटनाओं पर लगाम लगाने की दिशा में एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर ने टीम को सराहना एवं पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
0 Comments