स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
सोशल मीडिया पर स्टंट डालकर उकसाने वाला युवक गिरफ्तार, ट्रैक्टर भी सीज, BNSS और MV एक्ट में केस दर्ज
शाहजहाँपुर, 1 जुलाई 2025। ट्विटर पर वायरल हुई एक ट्रैक्टर स्टंट वीडियो को गंभीरता से लेते हुए थाना कांट पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्टंट करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम आशीष पुत्र मंगल सिंह (उम्र 20 वर्ष) निवासी ग्राम सिकरोही, थाना कांट है। पुलिस ने स्टंट में प्रयुक्त ट्रैक्टर को भी सीज कर लिया है।
घटना की सूचना 24 जून को ट्विटर पर वायरल वीडियो के माध्यम से प्राप्त हुई थी, जिसमें एक युवक सार्वजनिक स्थान पर ट्रैक्टर को खतरनाक तरीके से लहराते हुए चलाता नजर आ रहा था। वीडियो को पोस्ट कर वह अन्य लोगों को भी ऐसा करने के लिए उकसा रहा था, जिससे जन सुरक्षा को गंभीर खतरा उत्पन्न हो सकता था।
इस सूचना को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर थाना कांट पुलिस ने गम्भीरता से लिया और वीडियो की जांच के बाद 30 जून 2025 को आरोपी आशीष को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के समय भी आरोपी ट्रैक्टर लहराते हुए चला रहा था, जो कि एक गंभीर अपराध है।
गिरफ्तार युवक पर धारा 170/126/135 बीएनएसएस के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके अलावा, ट्रैक्टर संख्या UP27BM5574 के कोई वैध कागजात प्रस्तुत न करने पर धारा 207 MV एक्ट के तहत वाहन को सीज कर लिया गया है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:
- उपनिरीक्षक पंकज कुमार सिंह, थाना कांट
- कांस्टेबल अभिषेक वर्मा, थाना कांट
शाहजहाँपुर पुलिस ने आमजन से अपील की है कि सोशल मीडिया पर खतरनाक स्टंट न करें और न ही उन्हें बढ़ावा दें। ऐसे कृत्यों पर कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
0 Comments