Hot Posts

6/recent/ticker-posts

स्कूली बच्चों के परिवहन में लापरवाही पर चला परिवहन विभाग का डंडा, 40 वाहन चालान, 4 पर आज हुई कार्रवाई

स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश

शाहजहांपुर। स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर परिवहन विभाग ने जनपद में विशेष सख्ती बरतते हुए 1 जुलाई से 15 जुलाई तक स्कूल वाहनों के विरुद्ध विशेष चेकिंग अभियान शुरू किया है। इसी क्रम में शनिवार, 12 जुलाई 2025 को विभिन्न स्थानों पर की गई जांच में 4 ऐसे वाहनों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई, जो अनधिकृत रूप से स्कूली बच्चों का परिवहन कर रहे थे

सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी के अनुसार, इस अभियान के तहत अब तक कुल 40 वाहनों के विरुद्ध चालान एवं बंद करने की कार्रवाई की जा चुकी है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि मानकों का उल्लंघन कर स्कूल वाहन चलाने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

परिवहन विभाग ने सभी विद्यालय प्रबंधकों और वाहन स्वामियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे वाहनों के समस्त कागजात जैसे – फिटनेस, परमिट, बीमा, प्रदूषण प्रमाण पत्र आदि पूर्ण और वैध रखें, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। विभाग ने यह भी चेतावनी दी है कि बिना मानक के वाहनों में बच्चों का परिवहन करना पूरी तरह निषिद्ध है

सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी ने अभिभावकों से भी अपील की है कि वे अपने बच्चों को उन्हीं वाहनों में भेजें जिनकी सभी कानूनी औपचारिकताएं पूर्ण हों, ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

यह अभियान आगामी 15 जुलाई तक जारी रहेगा और नियमों का उल्लंघन करने वाले किसी भी वाहन को बख्शा नहीं जाएगा।


Post a Comment

0 Comments