Hot Posts

6/recent/ticker-posts

शहीद संग्रहालय में म्यूजिकल फाउंटेन और लाइट एंड साउंड शो का लोकार्पण, वीरगाथा को मिली नई प्रस्तुति

स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश

शाहजहांपुर। वीरभूमि शाहजहांपुर की गौरवगाथा को नई पीढ़ी तक पहुँचाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए शनिवार को शहीद संग्रहालय परिसर (छावनी परिषद) में म्यूजिकल फाउंटेन, फसाड लाइटिंग एवं लाइट एंड साउंड शो का भव्य लोकार्पण समारोह संपन्न हुआ।

इस आयोजन के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना रहे, जिन्होंने बटन दबाकर विधिवत शुभारंभ किया। उनके साथ मंच पर मौजूद जनप्रतिनिधियों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।

म्यूजिकल फाउंटेन की रंग-बिरंगी जलधाराएं जब संगीत की मधुर धुनों पर थिरकीं, तो पूरा परिसर मंत्रमुग्ध हो गया। वहीं, फसाड लाइटिंग ने संग्रहालय को अद्भुत सौंदर्य प्रदान किया। इसके पश्चात प्रस्तुत लाइट एंड साउंड शो में काकोरी एक्शन प्लान की ऐतिहासिक घटना को अत्यंत प्रभावशाली अंदाज़ में दर्शाया गया, जिसे देख जनसमूह भावविभोर हो उठा।

इस अवसर पर माननीय मंत्री सुरेश खन्ना ने संबोधित करते हुए कहा कि,
"यह संग्रहालय शाहजहांपुर की गौरवशाली विरासत का प्रतीक है। इस परियोजना को पूर्ण करना आसान नहीं था, विशेष रूप से छावनी परिषद की भूमि अधिग्रहण की जटिलता को पार करते हुए यह कार्य पूरा किया गया है।"
उन्होंने इसे वीरभूमि को समर्पित एक ऐतिहासिक उपलब्धि बताते हुए युवाओं से शहीदों के पदचिह्नों पर चलने की प्रेरणा लेने का आह्वान किया।

जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि,
"यह संग्रहालय न केवल जनपद का गौरव है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा।" उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में माननीय मंत्री खन्ना जी के योगदान के लिए विशेष धन्यवाद भी प्रकट किया।

कार्यक्रम के समापन पर सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और नागरिकों ने फसाड लाइटिंग और लाइट एंड साउंड शो के माध्यम से देशभक्ति से ओतप्रोत काकोरी एक्शन प्लान को एक बार फिर जीवंत होते देखा।

इस भव्य आयोजन में सांसद अरुण कुमार सागर, महापौर अर्चना वर्मा, विधान परिषद सदस्य सुधीर गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष ममता यादव, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष डीपीएस राठौर, भाजपा जिलाध्यक्ष केसी मिश्रा, महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता, पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, एडम कमांडेंट कर्नल जगवीर सिंह जागलान, मुख्य अधिशासी अधिकारी, सहित अनेक अधिकारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का सफल संचालन इंदु अजनबी द्वारा किया गया।

Post a Comment

0 Comments