Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सिर्फ 6 घंटे में चोरी का खुलासा, कोतवाली पुलिस ने दो शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश

शाहजहांपुर, 6 जुलाई 2025थाना कोतवाली पुलिस ने तेज़ कार्रवाई करते हुए आवास विकास गेट पर खोखा तोड़कर चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को मात्र 6 घंटे 25 मिनट में गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। चोरी किया गया नकद व सामान भी बरामद कर लिया गया है।

घटना का खुलासा पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में किया गया। वादी पिंटू पाल निवासी ग्राम मौजमपुर ने तहरीर दी थी कि रात्रि में अज्ञात चोरों ने उनके खोखे को तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। इस पर थाना कोतवाली में मुकदमा मु.अ.सं. 300/25 धारा 331(4)/305(ए) BNS पंजीकृत किया गया।

🔎 तेज कार्रवाई में पकड़े गए आरोपी:

  1. रजित कुमार, पुत्र रामचंद्र, निवासी ग्राम गंधार, थाना कांट, जनपद शाहजहाँपुर, उम्र 18 वर्ष
  2. अमित कुमार, पुत्र मेवाराम, निवासी ग्राम शिवपुरी, थाना मोहम्मदी, जनपद खीरी (वर्तमान में ग्राम गंधार, थाना कांट में निवास), उम्र 19 वर्ष

दोनों को मुखबिर की सूचना पर बरेली मोड़ से बरेली जाने वाली सड़क पर स्थित बंद रिलायंस पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार किया गया।

💼 बरामद सामान:

  • ₹960 नकद
  • 2 बंडल Parle-G बिस्कुट (हर बंडल में 24 छोटे पैकेट)
  • 7 पैकेट सिगरेट (Wave – 4, Capstan – 2, Gold Flake – 1)
  • 1 पैकेट बंगाली तंबाकू
  • 1 पैकेट किशोर पान मसाला (KISHOR PAN MASALA)
  • 1 पैकेट ओजस्वी तंबाकू (OJASWAI TOBACCO)
  • 18 खुले हुए कमला पाउच
  • 27 सिग्नेचर तंबाकू पाउच
  • 13 ओजस्वी तंबाकू पाउच
  • 3 पैकेट चाय के गिलास (प्रत्येक में 30 गिलास)

पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ धारा 317(2) BNS की बढ़ोत्तरी के साथ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है

👮‍♂️ गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:

  1. प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार सिंह
  2. उपनिरीक्षक मनोज कुमार उपाध्याय (जिन्होंने विवेचना की)
  3. कांस्टेबल पंकज कुमार (का0 2597)
  4. कांस्टेबल गौरव सिंह (का0 1750)

कोतवाली पुलिस की इस तत्परता और सूझबूझ की स्थानीय लोगों और व्यापारियों ने सराहना की है। यह कार्रवाई न केवल चोरों को सलाखों के पीछे पहुंचाने वाली रही, बल्कि शहर में अपराध के खिलाफ मजबूत संदेश भी छोड़ गई।

Post a Comment

0 Comments