Hot Posts

6/recent/ticker-posts

थाना कांट पुलिस को बड़ी सफलता, दो अलग-अलग मामलों में 8 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश

शाहजहांपुर जनपद की थाना कांट पुलिस ने दो गंभीर मामलों में वांछित चल रहे कुल 8 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस की इस कार्यवाही को एसपी शाहजहांपुर के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराधियों की धरपकड़ अभियान के अंतर्गत अंजाम दिया गया।

पहला मामला: मुकदमा संख्या 323/2025

इस मुकदमे में कुल 5 अभियुक्त वांछित थे, जिन्होंने 9 जुलाई को एक व्यक्ति के घर में घुसकर परिवारजनों पर फायरिंग और लाठी-डंडों से हमला किया था। इन पर भारतीय न्याय संहिता 2023 की धाराएं 191(2)/191(3)/190/333/115(2)/109(1)/3(5)/351(3) और बाद में आर्म्स एक्ट की धाराएं 3/25/27 भी लगाई गईं।

गिरफ्तार अभियुक्त:

  1. रिजवान पुत्र मुन्नन
  2. बबलू पुत्र मुन्नन
  3. इरफान पुत्र मुन्नन
  4. इरशाद पुत्र गुड्डू
  5. तौसीफ पुत्र पुत्तन
    सभी अभियुक्त मोहल्ला तकिया कन्या, थाना कांट के निवासी हैं।

गिरफ्तारी का स्थान व समय:
दिनांक 10 जुलाई 2025, समय लगभग 01:05 बजे, नहर कोठी पुलिया, थाना कांट।

दूसरा मामला: मुकदमा संख्या 324/2025

इस केस में 3 अभियुक्त वांछित थे जिन्होंने बदनीयती से पीड़ित और उसके परिजनों पर हमला किया था। इनमें भी आर्म्स एक्ट की धाराएं जोड़ी गई हैं।

गिरफ्तार अभियुक्त:

  1. सलीम पुत्र तूती उर्फ शफीक (उम्र 30 वर्ष)
  2. मोती उर्फ मोतिशिन पुत्र सलीम (उम्र 28 वर्ष)
  3. राजा पुत्र सलीम (उम्र 23 वर्ष)
    तीनों आरोपी मोहल्ला तकिया कस्बा कांट के निवासी हैं।

गिरफ्तारी का स्थान व समय:
9 जुलाई 2025, रात करीब 11:30 बजे, शीतला माता मंदिर रोड से लगभग 200 मीटर दूर

अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी सामने आया

गिरफ्तार अभियुक्तों पर पहले से भी गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, पशु क्रूरता निवारण अधिनियम और सीएस एक्ट जैसी धाराएं शामिल हैं।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:

  • उप निरीक्षक श्री घनश्याम बहादुर
  • कांस्टेबल 1848 देवेन्द्र कुमार
  • कांस्टेबल 2114 गौरव मलिक

थाना कांट पुलिस की यह कार्यवाही जनपद में अपराधियों के मनोबल को तोड़ने और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक सशक्त कदम माना जा रहा है। पुलिस द्वारा आगे की विधिक कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है

Post a Comment

0 Comments