स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहांपुर में आगामी श्रावण मास व कांवड़ यात्रा 2025 के सफल, शांतिपूर्ण और सुरक्षित आयोजन के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। 11 जुलाई से 9 अगस्त 2025 तक चलने वाली इस धार्मिक यात्रा की तैयारियों को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी की संयुक्त अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों, पुलिस अधिकारियों, स्वास्थ्य, नगर निकाय, विद्युत, जल निगम, सहित संभ्रांत नागरिकों और विभागीय अधिकारियों ने भाग लिया।
प्रशासन ने दिए ये अहम निर्देश:
- कांवड़ यात्रा मार्गों का निरीक्षण कर सभी असुविधाओं को समय रहते दूर किया जाए।
- विद्युत पोल व तारों की स्थिति सुरक्षित रखी जाए, जिससे कोई दुर्घटना न हो।
- मांस की दुकानें यात्रा अवधि में बंद रहेंगी, शराब की दुकानों को ढककर संचालन करने के निर्देश।
- खाद्य सामग्री विक्रेताओं को लाइसेंस, दुकानदार का नाम और मोबाइल नंबर स्पष्ट रूप से अंकित करना अनिवार्य होगा।
- सभी स्ट्रीट लाइटें चालू रखने व रिफ्लेक्टर व संकेतक चिन्हों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश।
- स्वास्थ्य विभाग को पर्याप्त डॉक्टर, दवाएं, एम्बुलेंस व पैरामेडिकल स्टाफ के साथ ड्यूटी चार्ट तैयार करने के निर्देश।
जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि यह पर्व सद्भाव, सामाजिक एकता और श्रद्धा का प्रतीक है, और इसका आयोजन शांतिपूर्ण वातावरण में ही होना चाहिए। उन्होंने सभी विभागों को तैयारियों को प्राथमिकता देने और सार्वजनिक सुविधाएं चुस्त-दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने सभी थाना प्रभारियों को स्थानीय सामाजिक संगठनों व व्यापार मंडल से समन्वय बनाकर यात्रा के बेहतर संचालन हेतु संवाद कायम करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं से शालीन व्यवहार, ट्रैफिक डायवर्जन प्लान का प्रभावी संचालन, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में विशेष निगरानी और अस्थायी पुलिस सहायता केंद्रों की स्थापना की जाएगी।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन रजनीश कुमार मिश्रा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विवेक कुमार मिश्रा, नगर मजिस्ट्रेट शप्रवेन्द्र कुमार, एसपी नगर देवेंद्र कुमार, एसपीआरए श्रीमती दीक्षा भंवरे समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे।
प्रशासन का यह कदम जनपद में कांवड़ यात्रा को सफल और सुरक्षित बनाने की दिशा में सक्रियता और तत्परता का प्रमाण है।
0 Comments