ब्यूरो रिपोर्ट दर्शन गुप्ता ✍️
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चौक थाना क्षेत्र स्थित अशरफाबाद कॉलोनी में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। कपड़ा कारोबारी शोभित रस्तोगी ने कथित रूप से कर्ज से परेशान होकर कोल्ड ड्रिंक में जहरीला पदार्थ मिलाकर खुदकुशी कर ली, इस आत्मघाती कदम में उनकी पत्नी सुचिता और बेटी की भी मौत हो गई। इस हृदय विदारक घटना से इलाके में शोक की लहर फैल गई है।
पुलिस छानबीन में हुआ यह बड़ा खुलासा हुआ है कि शोभित की आत्महत्या के पीछे पारिवारिक विवाद और ससुराल पक्ष से संपत्ति को लेकर चल रही अनबन भी एक कारण रही। इस संबंध में शोभित के साढ़ू विवेक और उसकी पत्नी मुदिता के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
सुसाइड नोट में शोभित और उनकी पत्नी ने लिखा है कि उन्होंने बैंक से लोन लिया था जिसे चुका नहीं पा रहे थे, ब्याज के साथ लोन बढ़ता जा रहा था। दोनों ने कई लोगों से मदद की गुहार लगाई, लेकिन किसी ने कोई मदद नहीं की, जिससे हताश होकर यह कदम उठाया।
शोभित की पत्नी सुचिता ने घटना से पहले अपनी मां को कई बार फोन कर हालात बताए और मदद मांगी, मगर ससुराल पक्ष की ओर से कोई भी हाल लेने नहीं आया।
अशरफाबाद कॉलोनी में शोक
कॉलोनी में रहने वाले लोग स्तब्ध हैं। किसी को विश्वास नहीं हो रहा कि हमेशा मुस्कराने वाले, मिलनसार शोभित ऐसा आत्मघाती कदम उठा सकते हैं। उनके पड़ोसी और मित्र कपड़ा व्यापारी सुनील कुमार ने कहा, “कभी सोचा नहीं था कि मेरा वह दोस्त जो हर समय मुस्कराता था, ऐसा कर लेगा।” सुनील ने बताया कि वह और शोभित लघु बाल विद्या मंदिर में साथ पढ़े थे।
वहीं कॉलोनी के अन्य लोगों, प्रदीप गुप्ता और अजीत ने भी शोभित के सौम्य स्वभाव और मददगार व्यक्तित्व को याद करते हुए कहा कि उन्होंने कभी शोभित को गुस्सा करते या झगड़ते नहीं देखा।
एक साथ हुआ अंतिम संस्कार
पोस्टमार्टम के बाद तीनों शवों का गुलाला घाट पर एक साथ अंतिम संस्कार किया गया। शोभित के भाई शरद और शेखर ने उन्हें मुखाग्नि दी। इस दौरान माहौल बेहद गमगीन रहा और परिजनों की आंखें नम थीं।
यह घटना न केवल एक पारिवारिक त्रासदी है, बल्कि सामाजिक उदासीनता, मानसिक तनाव और वित्तीय बोझ जैसे गंभीर विषयों की ओर ध्यान खींचती है। पुलिस मामले की तह तक जाने की कोशिश में जुटी है और आने वाले समय में कुछ और बड़े खुलासे हो सकते हैं।
0 Comments