स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहांपुर, 30 जून 2025: कलेक्ट्रेट स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सभागार में जिला बाल संरक्षण एवं कल्याण समिति की महत्वपूर्ण बैठक जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में जनपद में संचालित बाल संरक्षण कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की गई और अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए गए।
बैठक की शुरुआत में जिलाधिकारी ने प्रोबेशन विभाग के कार्यों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, कोविड विशेष योजना, स्पॉन्सरशिप, बाल श्रम एवं बाल विवाह रोकथाम, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, अटल आवासीय योजना सहित राजकीय बाल गृह, शिशु गृह व संप्रेषण गृह की गहन समीक्षा की।
प्रमुख बिंदु:
- मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत अब तक 1173 आवेदन स्वीकृत, 119 प्रक्रियाधीन।
- स्पॉन्सरशिप योजना में 23 बच्चों को सहायता प्रदान की जा चुकी है।
- सखी वन स्टॉप सेंटर पर अब तक 302 प्रकरण पंजीकृत।
- जिलाधिकारी ने चाइल्डलाइन समन्वयक को स्पष्ट निर्देश दिए कि अगर कोई बच्चा सड़क पर भीख मांगते पाया गया, तो संबंधित कर्मी की सेवा समाप्त कर दी जाएगी।
- सहायक श्रमायुक्त को बाल श्रम पर सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश।
जिलाधिकारी ने महिला कल्याण विभाग की जिला समन्वयक को सभी जन चौपालों में अनिवार्य रूप से भाग लेने और प्रोबेशन अधिकारी को इसकी नियमित निगरानी के भी निर्देश दिए।
उन्होंने कहा, “यह शासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है कि कोई भी बच्चा शिक्षा, सुरक्षा और संरक्षण से वंचित न रहे। बाल श्रम एक गंभीर अपराध है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।”
बैठक में नगर आयुक्त विपिन कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी गौरव मिश्रा सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
0 Comments