Hot Posts

6/recent/ticker-posts

शाहजहांपुर में बिना अनुमति चल रहा था सड़क खुदाई कार्य, जिलाधिकारी ने दिए FIR दर्ज करने के निर्देश

स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश

शाहजहांपुर, 30 जून 2025: जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने आज शहर के भ्रमण के दौरान केरुगंज चौराहे के पास हो रहे अवैध सड़क खुदाई कार्य का संज्ञान लेते हुए कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। जांच में पाया गया कि एयरटेल कंपनी द्वारा बिना किसी अनुमति के तीन स्थानों पर खुदाई की जा रही थी।

जिलाधिकारी को मौके पर मौजूद अधिकारियों ने जानकारी दी कि यह खुदाई कार्य एयरटेल कंपनी द्वारा कराया जा रहा है, जिसकी कोई पूर्व स्वीकृति या एनओसी नगर निगम या जिला प्रशासन से नहीं ली गई थी। इस पर जिलाधिकारी ने कार्यस्थल पर मौजूद जिम्मेदार व्यक्तियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए।

साथ ही पीडब्लूडी के संबंधित इंजीनियर के खिलाफ भी कार्यवाही के आदेश दिए गए हैं, जिन्होंने इस कार्य की अनदेखी की। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि नगर क्षेत्र में किसी भी प्रकार की खुदाई अब बिना नगर मजिस्ट्रेट की पूर्व अनुमति के नहीं की जा सकेगी, भले ही संबंधित विभाग के पास एनओसी हो।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं को रोका जाए और नियमों के उल्लंघन पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि शहर की मूलभूत संरचना और आमजन की सुरक्षा प्रभावित न हो।

इस कार्रवाई से नगर प्रशासन का स्पष्ट संदेश गया है कि शहर में नियमों की अवहेलना और अवैध निर्माण/खुदाई कार्य अब बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।


Post a Comment

0 Comments