Hot Posts

6/recent/ticker-posts

🚦 सावन विशेष ट्रैफिक डायवर्जन योजना लागू – श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुगम यातायात हेतु लखनऊ पुलिस सतर्क

ब्यूरो रिपोर्ट: दर्शन गुप्ता

लखनऊ: सावन माह, शिवरात्रि, रक्षाबंधन जैसे प्रमुख पर्वों को देखते हुए 11 जुलाई से 9 अगस्त 2025 तक लखनऊ पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्जन योजना लागू की है। यह योजना खासकर शिव मंदिरों के आसपास बढ़ती श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने और सुरक्षा व सुविधा को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है।


🔴 1. मंदिर क्षेत्रों के आसपास यातायात प्रतिबंध

  • डालीगंज से इक्का तांगा मार्ग बंद:
    अब डालीगंज से इक्का तांगा की ओर किसी भी प्रकार का वाहन (निजी या मालवाहक) नहीं जा सकेगा।
    वैकल्पिक मार्ग: हसनगंज थाना → डालीगंज क्रॉसिंग।

  • हनुमान सेतु तिराहा से इक्का तांगा मार्ग बंद:
    नदवां बंधा होकर यातायात पूर्णतः प्रतिबंधित।
    वैकल्पिक मार्ग: आईटी कॉलेज की ओर डायवर्जन।

  • मनकामेश्वर मंदिर की ओर प्रतिबंध:
    ढाल तिराहा से मंदिर की ओर कोई वाहन नहीं जाएगा।
    वैकल्पिक मार्ग: हनुमान सेतु और बंधा रोड।

  • बुद्धेश्वर मंदिर क्षेत्र पूरी तरह बंद:
    बुद्धेश्वर चौराहा से मंदिर तक वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
    वैकल्पिक मार्ग: बुद्धेश्वर ओवरब्रिज।
    पाल तिराहा से बुद्धेश्वर चौराहा की ओर भी रोक।


🔄 2. सीतापुर रोड और बुद्धेश्वर क्षेत्र डायवर्जन

  • सीतापुर रोड की ओर नए मार्ग:

    • आगरा एक्सप्रेसवे → मोहान मोड़ → तिकोनिया तिराहा → बुद्धेश्वर ओवरब्रिज।
    • दुबग्गा तिराहा से बाराबिरवा → ओवरब्रिज मार्ग।
    • बाराबिरवा/मानकनगर से भी इसी ओवरब्रिज के जरिये डायवर्जन।
  • नहर तिराहा से बुद्धेश्वर चौराहा मार्ग बंद:
    सामान्य यातायात बंद रहेगा।
    वैकल्पिक मार्ग: मोहान रोड तिराहा → तिकोनिया तिराहा।


🚑 आपात सेवाओं के लिए छूट

एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड, शव वाहन व स्कूल बसों को आवश्यक स्थिति में स्थानीय पुलिस की अनुमति से प्रतिबंधित मार्गों से गुजरने की छूट दी जाएगी।


📢 लखनऊ पुलिस की अपील

  • सभी नागरिक निर्धारित वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें।
  • यात्रा से पहले योजना बनाएं और मार्गों की जानकारी रखें।
  • सोमवार, रक्षाबंधन व शिवरात्रि जैसे भीड़ वाले दिनों में विशेष सतर्कता बरतें।

👉 श्रद्धालुओं की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था बनाए रखने में लखनऊ पुलिस का सहयोग करें।

Post a Comment

0 Comments