ब्यूरो रिपोर्ट: कल्लू उर्फ रजनीश
📍 लखनऊ: एचके इन्फ्राविजन कम्पनी के ज्वाइंट डायरेक्टर मदन राम को बलिया से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन पर सैनिकों व आम नागरिकों को प्लॉट देने के नाम पर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने का गंभीर आरोप है।
📍 पुलिस के अनुसार, एचके इन्फ्राविजन कम्पनी द्वारा ‘कान्हा उपवन वैली’ नाम से प्लॉटिंग की गई थी। कम्पनी ने सैनिकों व आम नागरिकों को प्लॉट्स बेचे, लेकिन वर्षों बीत जाने के बाद भी न तो कब्जा दिया गया और न ही निर्माण कार्य शुरू किया गया।
📍 मामले के तूल पकड़ने पर 19 पीड़ितों ने मोहनलालगंज थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया, जिसके बाद पुलिस ने जाँच में तेजी लाते हुए कम्पनी के 19 बैंक खातों को सीज कर दिया है।
📍 पुलिस सूत्रों के मुताबिक, कम्पनी के अन्य निदेशकों की भी भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है और उनके खिलाफ भी कार्रवाई की तैयारी चल रही है।
📍 यह गिरफ्तारी रियल एस्टेट सेक्टर में सक्रिय धोखेबाज कम्पनियों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।
👉 खुरपेंच जारी है, देखना ये होगा कि बाकी पीड़ितों को कब तक न्याय मिलेगा।
0 Comments