Hot Posts

6/recent/ticker-posts

पूर्व प्रबंधक आनंद पाल सिंह की पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि, होनहार छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित

ब्यूरो रिपोर्ट: जहीन खान ✍️

माल/मलिहाबाद।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लतीफपुर गांव स्थित श्री महेश सिंह सरस्वती इंटर कॉलेज में गुरुवार को कॉलेज के संस्थापक व पूर्व प्रबंधक स्व. आनंद पाल सिंह की अठारहवीं पुण्यतिथि श्रद्धा व सम्मान के साथ मनाई गई। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त स्थापना लिपिक, जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से बच्चन लाल त्रिपाठी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत स्व. आनंद पाल सिंह के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन, माल्यार्पणपुष्प अर्पण कर की गई, तत्पश्चात दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

विद्यालय प्रबंधक गीता सिंह ने अपने संबोधन में संस्थापक के योगदान को याद करते हुए कहा कि –

“स्व. आनंद पाल सिंह ने ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा की नींव रखी। उनका मानना था कि जब गांव के बच्चे पढ़-लिखकर आगे बढ़ेंगे तभी राष्ट्र का सर्वांगीण विकास संभव होगा। उन्हीं की सोच और प्रयासों के चलते आज इस विद्यालय से निकले छात्र विभिन्न क्षेत्रों में सफलता हासिल कर रहे हैं।”

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के मेधावी छात्रों को प्रमाण पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय स्टाफ और अभिभावकों ने भी संस्थापक के योगदान को स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

समारोह में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, शिक्षकगण, अभिभावक और स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

यदि आप चाहें तो मैं इसका यूट्यूब डिस्क्रिप्शन, सोशल मीडिया कैप्शन या थंबनेल टेक्स्ट भी तैयार कर सकता हूँ।

Post a Comment

0 Comments