Hot Posts

6/recent/ticker-posts

नगर निगम की निर्माण परियोजनाओं पर डीएम की सख्ती, तय समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण कार्य पूरे करने के निर्देश

स्टेट ब्यूरो हेड: योगेन्द्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश

शाहजहांपुर, 10 जुलाई। नगर निगम की निर्माण परियोजनाओं को लेकर जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने सख्त रुख अपनाया है। कैंप कार्यालय स्थित सभागार में हुई समीक्षा बैठक में उन्होंने सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों को तय समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा किया जाए, अन्यथा जिम्मेदारी तय की जाएगी।

हथौड़ा स्टेडियम, स्विमिंग पूल, रनिंग ट्रैक, हॉकी स्टेडियम का जिम हॉल, सीनियर सिटीजन केयर सेंटर, नगर निगम कार्यालय, स्टेडियम रोड, सर्किट हाउस सहित विभिन्न परियोजनाओं की विस्तार से समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि अब से हर सप्ताह प्रगति की समीक्षा की जाएगी और कार्यदायी एजेंसियों को अपनी स्थिति स्पष्ट करनी होगी।

मुख्य निर्देश इस प्रकार रहे:

  • हथौड़ा स्टेडियम का निर्माण दिसंबर 2025 तक पूरा किया जाए।
  • स्विमिंग पूल एवं रनिंग ट्रैक का कार्य मार्च 2026 तक पूरा हो।
  • हॉकी स्टेडियम में जिम हॉल के लिए शीघ्र प्रस्ताव तैयार किया जाए।
  • रोजा जोनल ऑफिस और सीनियर सिटीजन केयर सेंटर का निर्माण दिसंबर 2025 तक पूर्ण हो।
  • नगर निगम कार्यालय भवन का निर्माण शीघ्र पूर्ण कराया जाए।
  • केरूगंज से मघई टोला तक सड़क निर्माण का कार्य 15 अगस्त 2025 तक PWD द्वारा पूर्ण किया जाए।
  • मास्ट लाइट कार्य 30 नवम्बर 2025 और म्यूजिक सिस्टम का कार्य अगस्त 2025 तक पूरा कराया जाए।
  • गांधी भवन प्रेक्षागृह के जीर्णोद्धार के साथ एक यूट्यूब स्टूडियो भी स्थापित करने के निर्देश।
  • स्टेडियम रोड और सर्किट हाउस (अक्टूबर 2026 तक) के निर्माण कार्यों को तेज़ गति से पूर्ण करने के निर्देश।
  • एक सप्ताह में नगर निगम सड़क सुधार कार्ययोजना तैयार करने को कहा गया।

इस अवसर पर नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्र, अपर नगर आयुक्त एस.के. सिंह समेत विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं के अधिशासी अभियंता उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments