स्टेट ब्यूरो हेड: योगेन्द्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहांपुर, 10 जुलाई। नगर निगम की निर्माण परियोजनाओं को लेकर जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने सख्त रुख अपनाया है। कैंप कार्यालय स्थित सभागार में हुई समीक्षा बैठक में उन्होंने सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों को तय समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा किया जाए, अन्यथा जिम्मेदारी तय की जाएगी।
हथौड़ा स्टेडियम, स्विमिंग पूल, रनिंग ट्रैक, हॉकी स्टेडियम का जिम हॉल, सीनियर सिटीजन केयर सेंटर, नगर निगम कार्यालय, स्टेडियम रोड, सर्किट हाउस सहित विभिन्न परियोजनाओं की विस्तार से समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि अब से हर सप्ताह प्रगति की समीक्षा की जाएगी और कार्यदायी एजेंसियों को अपनी स्थिति स्पष्ट करनी होगी।
मुख्य निर्देश इस प्रकार रहे:
इस अवसर पर नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्र, अपर नगर आयुक्त एस.के. सिंह समेत विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं के अधिशासी अभियंता उपस्थित रहे।
0 Comments